enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *माँ के जयकारों से गूंज उठा मंगल भवन भुईमाड, भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ मासिक महाआरती का क्रम*

*माँ के जयकारों से गूंज उठा मंगल भवन भुईमाड, भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ मासिक महाआरती का क्रम*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सीधी के शाखा कुशमी के मंगल भवन भुईमाड मे हर माह की भांति इस माह भी माह के चौथे रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन किया गया था, जो कि बडे ही भव्यता पूर्वक संपन्न हुई, महाआरती मे सबसे पहले माँ ,गुरुवर के जयकारे लगायें गए, जिसके बाद चलीसा पाठ का किया गया, ठीक उसी कडी मे आरती कर सर्मपण स्तुति कर महाआरती का क्रम सपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे सीधी जिले के कुशमी तहसील के पदाधिकारियों के साथ भुईमाड क्षेत्र के आम जनमानस एवं स्कूली छात्र भी सिगंरौली जिले के भी पदाधिकारी शामिल हुए, जिससे सिगंरौली जिला प्रवक्ता शिवप्रसाद शाह जी शामिल हुए,साथ सिगंरौली जिले के सरई तहसील के भी पदाधिकारी भी शामिल थे, तो कुशमी तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता, तहसील सचिव संतोष दुबे, तहसील कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, कुशमी तहसील के प्रभारी कमलशाय पनिका,के साथ साथ भुईमाड क्षेत्र के लोग शामिल हुए, जिसमें भुईमाड, देवरी,गैवटा, अमरोला, हर्रई, इस क्षेत्र के शामिल हुए, तो वहीं भुईमाड चौराहे के ग्रामीण जनो मे राकेश गुप्ता, लोकनाथ गुप्ता, के साथ साथ नवीन माँ के भक्त शामिल हुए। इस कार्यक्रम मे सिगंरौली जिला प्रवक्ता शिवप्रसाद शाह ने बताया कि आज का समाज पतन की ओर जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण है नशा, अगर समाज को नशामुक्त नहीं कराया गया तो आने बाली पीढी पतन की जाती जाएगी, तो वही कुशमी तहसील के तहसील अध्यक्ष प्रेम लाल गुप्ता के द्वारा आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया गया,

Share:

Leave a Comment