enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बारिस व ओले के बीच हुआ बाबा महाराज देवरी मे विशाल भण्डारे का आयोजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी हुए शामिल......

बारिस व ओले के बीच हुआ बाबा महाराज देवरी मे विशाल भण्डारे का आयोजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी हुए शामिल......

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- बाबा महाराज देवरी मे महाशिवरात्रि की सुबह विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी जी ने भी पंगत मे बैठकर भण्डारा खाया, साथ ही करीब 5 हजार लोगों ने भण्डारे मे शामिल हुए और जिसके बाद बेमौसम बारिश एवं ओले ने भण्डारे का मिजाज बिगाड़ दिया, जिसके बाद व्यवस्था चरमरा गई, आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसका समापन होते ही भण्डारे का आयोजन किया गया था, साथ ही रीवा के कवि ने आये मौजूद लोगों का दिल जीत लिया, बाबा महाराज देवरी भण्डारा होते यह चौथा साल हैं, जिसमें काफी भीड जुटती हैं, सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए भुईमाड पुलिस मौजूद थी, दर्शल बाबा महाराज देवरी मे जब बारिश शुरू हुआ तो मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे और मेले मे आये हुए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने टिकरी तक के लोग आये हुए थे।

Share:

Leave a Comment