सीधी(ईन्यूज एमपी)- भगवती मानव कल्याण संगठन के शाखा कुशमी के तहसील अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन निरंतर निशुल्क भाव से जनजागरण करा रहा है, ठीक उसी जनजागरण की कडी मे भुईमाड मे महाआरती का आयोजन किया गया है, यह कार्यक्रम मंगल भवन महीने के चौथे रविवार को सीधी जिले के कुशमी तहसील के मंगल भवन भुईमाड मे महाआरती का आयोजन किया गया है,जो कि महाआरती की शुरूआत 11 बजे होना है, जिसमें सगंठन से जुड़े जिले भर के लोगों को आना है, यह कार्य भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भर मे विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा , जन जागरण स्वरूप मां की आरती चलीसा पाठ जो कि निशुल्क रुप से भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विश्र भर मे कराया जाता है, अतः यह कार्य माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा की असीम कृपा व परमपूज्य सदगुरुदेव युग चेतना पुरुष परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी के आशीर्वाद व निर्देशन में माता भगवती दुर्गा जी की मासिक महा आरती क्रम का आयोजन किया गया है, आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों सही सादर आमंत्रित है,दिन रविवार ,महाआरती का समय प्रात: 11 बजे से रखा है, स्थान, मंगल भवन भुईमाड।विशेष नोट - यह क्रम नशामुक्ति,एवं विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। अतः आपका कोई मित्र,रिश्तेदार,परिजन या स्वयं नशे से या अन्य किसी वाधा से परेशान है तो, हम विश्वास दिलाते है कि माँ एवं गुरूवर की कृपा से नशमुक्त हो जाएंगे-आपके जीवन में शांति अवश्य आयगी। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।