सीधी (ईन्यूज सीधी ( ईन्यूज एमपी )जिले में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है सुबह से शिव मंदिर बढौरा , चंदरेह , मौहार , गोपालदास , पूजापार्क समेत जिले के अन्य शिवालयों में भक्तों का ताता लगा हुआ है । बता दें कि आज शिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिर बढौरा , नीलकंठ मौहार, प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह , शिव मंदिर देव घटा ,लौआ भटौली, गोपाल दास सहित अन्य स्थानों पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा आज पूजा अर्चना की जा रही है, 1000 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के तहत कड़े इंतजाम किए गए हैं । बढौरा की बात करें यहां पर मन्नत पूरी होने पर मुण्डन कर्णवेध संस्कार के आयोजन अमुख है ।)- जिले में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, सुबह से ही शिव मंदिर बढ़ौरा समेत जिले के अन्य शिवालयों में भक्तों का ताता लगा हुआ है बता दें कि आज शिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिर बढ़ौरा, नीलकंठ मौहार, प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह, शिव मंदिर देवघटा, लौड़ा, भटौली, गोपाल दास सहित अन्य स्थानों पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा आज पूजा अर्चना की जा रही है। 1000 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के तहत कड़े इंतजाम किए गए