enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- केंद्र व राज्य को सपाक्स ने दी नसीहत....

सीधी- केंद्र व राज्य को सपाक्स ने दी नसीहत....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सपाक्स पार्टी अध्यक्ष यज्ञनारायण तिवारी द्वारा आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकारे वोट की राजनीति के चलते मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।इससे देश का सामाजिक ताना बाना अस्त ब्यस्त हो रहा है, जिसके दूरगामी परिणाम बहुत ही भयावह होंगे ।अभी वक्त है कि देश को उचित दिशा में ले जाने के प्रयास किये जायें जिससे भारत एक शसक्त राष्ट बने ।सपाक्स पार्टी जाती के आधार पर आरक्षण का बिरोध करती है तथा गरीवी के आधार पर हर वर्गो को आरक्षण दिए जाने के पक्ष में है, जिससे गरीव अमीर की बढ़ती दूरी खत्म हो तथा जनमानस में प्रेम और सौहार्द भी बना रहे|

बतादे कि ज्ञापन के पूर्व सपाक्स पार्टी के कार्यालय में सपाक्स पदाधिकारियो की बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि आर पी त्रिपाठी संम्भागीय संयोजक,यज्ञनारायण तिवारी जिलाध्यक्ष,अरविंद शुक्ल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,राकेश दुवे जिलाध्यक्ष (ग्रामीण प्रकोष्ठ) रामसागर मिश्र कार्यबाहक अध्यक्ष,राममणि यादव उपाध्यक्ष,रामनरेश यादव सचिब,सुजीत पांडेय बिधान सभा प्रभारी युवा मोर्चा चुरहट राममणि मिश्र सदस्य कार्यकारिणी जिला सीधी रामनिवास यादव ,हरिप्रसाद तिवारी उर्मिला रावत ,प्रमिला रावत बाल्मीक तिवारी महासचिव ,अनीता सिंह बिधान सभा प्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिसमे पार्टी के विस्तार एवं हो रहे चुनाव पर चचाये हुई |

Share:

Leave a Comment