enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन

प्रभारीमंत्री श्री सिंह ने सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन



सीधी - प्रदेश के आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने आज सीधी जिले के सम्राट चौराहे मे सीधी शहर मे बनने वाली 9.4 कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्ग 75 का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीधी जिले के नागरिकों को उबड़-खाबड़ रोड़ मे चलने से निजात मिलेगी। शहर मे उच्च गुणवत्ता की उच्चस्तरीय शहरी रोड़ बनेगी। उन्होने कहा कि इसका निर्माण 4406.46 करोड़ की लागत से किया जायेगा। संबिदाकार द्वारा यह रोड़ 20 माह की अबधि के अन्दर पूर्ण किया जावेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले ब्योहारी से सीधी आने मे 5 से 6 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब 3 घण्टे के अन्दर ही सीधी पंहुचा जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले के विकास के लिये कृत संकल्पित है। जिले का द्रुत गति से विकास हो रहा है, सभी सड़कें उच्च गुणवत्ता की बन रही है।
इस मौके पर सीधी क्षेत्र के विधायक केदार नाथ शुक्ल, धौहनी क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम,नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज भारती, वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद गुप्ता, कलेक्टर विशेष गढपाले, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह,जिला पंचायत के सी.ई.ओ मोहित बुदंस सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि सीधी शहर की सड़क का भूमि पूजन होने से अब यह सड़क मूर्तरूप धारण कर लेगी, जिससे नागरिकों को आवागवन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि इस सड़क को स्वीकृति कराने मे मुख्यमंत्री से काफी प्रयास किया है। शीघ्र ही सीधी से मउगंज, सीधी से सिरसी, सीधी से सिंगरौली, सीधी से टिकरी मार्ग, सीधी से रीवा मार्ग का निर्माण प्रारम्भ होगा। सीधी का सड़कों के मामले मे द्युंत गति से विकास हो रहा है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री से बात की है कि कटरा से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 जो कि मउगंज होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 एवं सीधी मे राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से मिलती है, उसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करा दें, और अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दी जाय। सीधी से सिरसी मार्ग का डी.वी.आर.दर निर्धारित हो गया है। सीधी से भदौरा रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला मार्ग और ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाइन को सीघ्र बनाने के लिये प्रयासरत है। गोपालदास रोड स्वीकृत हो गया है, इसके साथ ही सूखा पुल का भी निर्माण होगा। जिले के आदिवासी वाहुल्य ग्राम डोल मे महाविद्यालय एवं सिहावल मे सोनबर्षा से सीधी मार्ग मे हडबडा घाट मे सीघ्र ही सोननदी का पुल बनेगा। सीधी का उत्तरोत्तर विकास होगा।
धौहनी विधायक श्री टेकाम ने कहा कि शहरी क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित सड़क का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण होगा। शहरवासियों को उच्चगुणवत्तायुक्त सड़क चलने के लिये मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा था इसके लिए उन्होने काफी प्रयास किया अधिक लागत होने से यह सडक नगर पालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई। इस रोड का निर्माण पिछले 15 बर्षों से न होने के कारण गढढों मे तब्दील हो गई थी। अब 9.4 कि.मी. उच्चस्तरीय सडक का निर्माण होगा। इसी प्रकार फरवरी माह से गोपालदास सडक का निर्माण भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। यह रोड भी स्वीकृति हो गई है।

Share:

Leave a Comment