enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क सुरक्षा की बैठक संपन्न

सड़क सुरक्षा की बैठक संपन्न


सीधी - कलेक्टर विशेष गढपाले ने सड़क सुरक्षा की बैठक की अध्यक्षता करते हुये नवीन बसस्टैड की मरम्मत, बसस्टैण्ड की दीवारों पर एवं बसों में किराया सूची चस्पा करने के निर्देश दिये। साथ ही शहर के ट्रेफिक के सुधार के दृष्टिकोण से बसों को निर्धारित स्थल में ही रूकने,शहर में कही भी बस खड़ी करने पर सख्ती से रोक लगाने और आर.टी.ओ को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, आर.टी.ओ. रामदास कोल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिसिंह ठाकुर ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकबूल खान सहित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि यातायात व्यवस्थित करने के उद्येश्य से जमोड़ी एवं नये बसस्टैण्ड तथा शहर के बीच में आटो यहां वहां मनमुताबिक बीच सड़क में खड़े न हो बल्कि वे सड़क के किनारे खड़े हो इसका पालन न करने पर आटो के चालक पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि पुराने बसस्टैण्ड में हो रहे अतिक्रमण को कड़ाई से हटाकर वहां पर पार्किग व्यवस्थित किया जाये। वहां खड़े होने वाले हाथ ठेलो को व्यवस्थित करने हेतु स्थल चिन्हाकित किया जाये।
उन्होने निर्देश दिये कि आर.टी.ओ. स्कूल बसों का भी निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से करे और देखे कि स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन एवं आटो सुरक्षा व्यवस्था का पालन कर रहे है कि नही।

Share:

Leave a Comment