enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड को मिला महाआरती का सौभाग्य, अब भुईमाड मे भी माह के चौथे रविवार को मंगल भवन मे संचालित होगी महाआरती*

*भुईमाड को मिला महाआरती का सौभाग्य, अब भुईमाड मे भी माह के चौथे रविवार को मंगल भवन मे संचालित होगी महाआरती*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा देश भर विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर जनजागरण स्वरूप माँ का आरती क्रम, 5 घंटे का चलीसा पाठ, 24 घंटे का चलीसा पाठ, जो कि निशुल्क रुप से घर घर कराया जा रहा है, जनजागरण के कडी मे सीधी जिले के कुशमी तहसील में भी महाआरती चालू होना है, अभी तक सीधी जिले के 6 तहसील में महाआरती चालू हो गया था, शेष एक तहसील बची थी, अब उस तहसील मे भी महाआरती का क्रम चालू होने जा रहाहै, अब जिले के 7 तहसील में महाआरती चालू होना है, यह कार्यक्रम माता आदि शक्ति जगतजननी जगदम्बा के अशीर्वाद व परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के दिशा निर्देशन मे यह महाआरती का आयोजन किया गया है, जो कि यह कार्यक्रम चालू करने के पहले 5 घंटे का दुर्गा चलीसा पाठ के साथ महाआरती का क्रम प्रारंभ किया जाएगा यह कार्यक्रम मंगल भवन भुईमाड मे हर माह के चौके रविवार को होना सुनिश्चित किया गया है, इस बार 26 जनवरी को महाआरती होना है, भुईमाड के कार्यकर्ता सिद्धाश्रम धाम जाकर गुरुदेव के जी से महाआरती की अनुमति ली है, कार्यक्रम में जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, संभावना है कि सिद्धाश्रम धाम से भी कोई पदाधिकारी आ सकते हैं, यह कार्यक्रम नशा मुक्ति एवं विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर आयोजित किया जाता है, सभी जाति धर्मों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, अतः आप अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों साहित सादर आमंत्रित है।

Share:

Leave a Comment