सीधी (ईन्यूज एमपी)-भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित डोर-टू-डोर कैम्पेंन के अन्तर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह के नेतृत्व में पुराना हनुमान मंदिर ललता चैक के आसपास के क्षेत्रों में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के प्रति दुकानदारों एवं नगर वासियों से मिलकर पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित किए और सी.ए.ए के प्रति फैली फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर करतें हुये अनेक फायदे गिनाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण ंिसंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश का बेहतर भविष्य बनाने के लिए लगी है। भारत सरकार चाहे वह धारा 370 हो राममंदिर हो या फिर सी.ए.ए कानून सभी भारत की एकता, अखण्डता एवं संम्प्रभुता के लिए जरूरी है इससे भारतीयता की रक्षा होगी। अभियान मंे प्रमुख रूप से अभियान के प्रभारी एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य उपेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ.राजेश मिश्र, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरस्वती बहेलिया, नगर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, बाबूलाल कुशवाहा, अरूण द्विवेदी, सुरेन्द्रमणि दुबे, मुनिराज विश्वकर्मा, डाॅ.मनोज सिंह, श्रवण चतुर्वेदी, अमित प्रधान, राकेश मौर्य, केशव ठारवानी, पूनम सोनी, मानिला सिंह, सुनीतारानी वर्मा, आशा शुक्ला, संदीप सिंह गहरवार, मीनाक्षी मिश्रा, अमित मिश्रा रिन्कू, राधिका सोनी, अम्बुज सिंह, ओमता सोनी, इन्द्रजीत गुप्ताए समयलाल भुजवा, सतेन्द्र द्विवेदी, रोशनी केवट, एस.पी.द्विवेदी, विक्रम मिश्रा, आर.पी.पाल, शंकर यादव सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।