सीधी(ईन्यूज एमपी)- मजबूत और समर्थ भारत के लिए नागरिकता संशोधन कानून आवश्यक है ।यह कानून नागरिकता देने वाला कानून है ,छीनने वाला नहीं। महात्मा गांधी ,डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इच्छा की पूर्ति करने वाला ऐतिहासिक एक्ट है। भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी चला आए। यह भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता का सवाल है ।भारत में हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ रहता है ।कांग्रेश सहित समूचा विपक्ष भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे राष्ट्रद्रोहयों के साथ खड़ी होकर लोगों को भ्रमित कर रही है। जिसे आने वाली पीढ़ी और राष्ट्र माफ नहीं करेगा। उक्त आशय के उद्गार विंध्य के लाडले नेता पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने स्थानीय मानस भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। खचाखच भरे हाल में सैकड़ों प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों को श्री शुक्ला ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों का जीना दूभर हो गया है ।बहू बेटियों की इज्जत और जानमाल की सुरक्षा असंभव हो गई थी,ऐसे लोग प्रताड़ित होकर भारत की शरण में आए लोगों को नागरिकता देने का आधार सीएए है । भारत माता की सेवा का आधार सीएए है,- सरतेंदू भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी ने कहा कि भारत माता की सच्ची सेवा का आधार नागरिकता संशोधन कानून है ।सीएए और एनआरसी से भारत माता के सपूतों को डरने की जरूरत नहीं है। किसी के बहकावे में ना आएं ।प्रधानमंत्री और विश्व के नेता नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर भरोसा रखें ।कांग्रेश पाकिस्तान परस्त है। पाकिस्तान में हिंदू 23% से घटकर 2% हो गए इसलिए सीएए की जरूरत है। भारत में किसी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है। सीएए अभियान का हिस्सा बने - इन्द्र शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष युवा नेता इंद्र शरण सिंह चौहान ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान किया कि वे भारत को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से शामिल होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों को नाकाम करने में सहयोग प्रदान करें और मोबाइल नंबर 88 662 88662 पर मिस कॉल करे और सीएए अभियान में समर्थन प्रदान करें । सीएए लागू करना राज्यो की अनिवार्यता- कुंवर सिंह धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि कांग्रेश सहित समूचा विपक्ष यह भ्रम फैला रहा है कि सी ए ए कानून हम अपने राज्यों में लागू नहीं होने देंगे। जबकि यह विषय भारत सरकार का है। कांग्रेश सदैव फूट डालो और राज करो की रणनीति अपनाई है, जिसे देश की जनता ना काम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। नागरिकता संशोधन कानून पशुतर जीवन जी रहे विदेशियों और शरणार्थियों के लिए औषधि का काम करेगी। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद डॉ नीरज शर्मा ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भारत माता की सेवा का आधार सीएए है कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के सह प्रभारी विवेक सिंह ने किया ।मीनाक्षी सिंह, दिव्या मिश्रा, छिप्रा सिंह, लवी तिवारी, रितु पाण्डेय, प्राची पाण्डेय एवम साथियो ने राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया । स्वागत गीत मुनिराज विश्वकर्मा एवं स्वागत भाषण जिला महामंत्री डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी ने किया । वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनाथ सिंह, रवि केशरी एवं पुनीत नारायण शुक्ला ने भी विचार रखे । यह रहे उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्य कार्य समिति के सदस्य के के तिवारी, बृजेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ राजेश मिश्रा , उपेंद्र सिंह , लोकतंत्र सेनानी यदुनाथ सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ विक्रम सिंह ,रामप्रसाद बैस, सुधीर शुक्ला ,डा देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी , विष्णु बहादुर सिंह ,केमला प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज मिश्र, विश्व वन्धुधर द्विवेदी, सुरेन्द्र मणि दुबे, अंजू पाठक, नीलम पांडे, घनश्याम दास गुप्ता ,श्रवण चौबे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरस्वती बहेलिया, शिवदान साकेत, शत्रुघ्न तिवारी, मनीला सिंह, मुनिराज विश्वकर्मा, पंकज पाण्डेय, अनीता चौरसिया, सरस्वती बहेलिया, पूनम सोनी, सुनीता रानी वर्मा, मनीषा लोनिया,आशा शुक्ला , मिनाश्री मिश्रा , धर्मेन्द्र शुक्ला, दिनेश गुप्ता, सूर्य प्रताप सिंह, रजनीश शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, पुनीत पाण्डेय, राजेश्वर पटेल, कृष्ण लाल पयासी, रमेश गुप्ता, बद्री मिश्रा,अमलेशर चतुर्वेदी, श्रद्धा सिंह, सुखेन्द्र द्विवेदी, मानिक लाल पटेल, उमेश सिंह, भागवत पाठक, अमित सोनी, अमित मिश्रा, आशीष मिश्रा, मनोज तिवारी, उमेश सिंह, बीरेन्द्र सिंह परिहार, देवेन्द्र परौहा, मोहर कली तिवारी, रजनीश शुक्ला, कुंवर तिवारी, दानवेन्द्र शुक्ला, सजय सिंह, संदीप सिंह, अशोक शुक्ला, ललन सिंह, देवमणि सिंह, सुभम जायसवाल, प्रदीप सिंह, राजबहोर शर्मा, निशात मिश्रा, सुनीता तिवारी, मार्तण्ड चतुर्वेदी, लोरिक यादव, अखिलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं मिडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।