बैढ़न (ईन्यूज एमपी)-भगवती मानव कल्याण संगठन के सिगंरौली जिले के जिला अध्यक्ष के बताये अनुसार सामुदायिक भवन मे आयोजित सिगंरौली जिले मे होने बालीं मासिक महाआरती का कार्यक्रम हर माह की भांति इस माह भी प्रथम रविवार को भव्यता पूर्व संपन्न हुआ, इस अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मध्य प्रदेश प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी जी भी महाआरती मे शामिल हुए, इस अवसर पर सबसे पहले मां, गुरुवर के जयकारे लगे, इसके बाद चलीसा पाठ क्रम के बाद आरती क्रम के साथ ही अंत में क्रार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर सिगंरौली जिले के सभी महिला एंव पुरुष जिला पदाधिकारियोंयों की उपस्थिती मे कार्यक्रम समन्न हुआ, *प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी जी* ने कहा कि , आप सभी सिगंरौली वासियों शिविर के लिए अभी से बेहतर तैयारियां चालू कर लीजिए ताकि शिविर में अन्य राज्यों के आयें हुए लोग कह सके कि हा जरूर सिगंरौली, सिगंरौली जैसा हैं,साथ धर्म,रष्ट्र,मानवता की सेवा करना हमारा धर्म भी है,साथ ही भगवती मानव कल्याण संगठन का जन्म ही समाज की सेवा के लिए ही हुआ है सभी कार्यकर्ता बढ चढ़कर इस अभियान को सफल बनाये। महाआरती मे सिगंरौली जिले के संगठन के जिला अध्यक्ष श्याम लाल बैश्य, पार्टी के जिला अध्यक्ष पृथ्वी चन्द्र अग्रहरी, जिला प्रवक्ता शिवप्रसाद शाह के साथ साथ सिगंरौली जिले के तमाम क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल रहे, सीधी जिले के बिहारी लाल गुप्ता एवं संगठन के सैकड़ो महिला,पुरूष कार्यकरता मौजूद रहे, आपको बता दें कि यह कार्य भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भर मे विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा , जन जागरण स्वरूप मां की आरती चलीसा पाठ जो कि निशुल्क रुप से भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विश्र भर मे कराया जाता है, अतः यह कार्य माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा की असीम कृपा व परमपूज्य सदगुरुदेव युग चेतना पुरुष परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी के आशीर्वाद व निर्देशन में माता भगवती दुर्गा जी की मासिक महा आरती क्रम का आयोजन किया गया था यह क्रम नशामुक्ति,एवं विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। समापन पश्चात अंत मे प्रदेश अध्यक्ष प्नमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं की अवाश्यक बैठक ली, जिसमें सिगंरौली जिले मे होने बाली 8, 9, फरवरी शिविर को अतिमहत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एंव घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने को कहा गया।