सीधी - कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज सर्व शिक्षा अभियान एवं राज्य माध्यमिक शाला योजना के तहत निर्माण कार्यो की प्रगति की गहन समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि मध्याह्न भोजन की गहन समीक्षा के लिये सर्व शिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा कन्या शाला के किचन और डाइनिग टेबिल में तथा आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त छात्रावासों में किचन और डाइनिग टेबिल के पास सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जाये ताकि सघन समीक्षा की जा सके। उन्होने कहा कि मध्याह्न भोजन के दौरान छात्रों को दूध वितरण करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डा.के.एम. द्विवेदी सहित निर्माण एंजेसियों के अधिकारी ओैर उपयंत्री उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की उपयंत्रीवार समीक्षा कर अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने, अप्रारभ कार्यो को प्रांरभ करने और पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन निर्माण कार्यो के प्रकरण एस.डी.एम. कोर्ट में लगे है उसके लिये एस.डी.एम. को पत्र लिखा जाये कि वे प्रकरण का शीध्र निराकरण करे ताकि उन निर्माण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण किया जा सके। उन्होने उपयंत्रीवार निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान सभी उपयत्रियों से अगले माह तक निर्माण कार्यो को पूर्ण करने की सख्या के कमेंट लिये और कहा कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये। ग्रामीण यात्रिकी विभाग को दिये गये निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मझौली विकास खंण्ड में 22 काम में से 5 पूर्ण कर लिये गये है और 10 कार्य प्रगतिरत है। कुसमी में 13 निर्माण कार्यो में से 9 कार्य पूर्ण कर लिये गये है और 4 कार्य प्रगतिरत है। रामपुर नैकिन में 40 निर्माण कार्यो में से 33 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये है और 6 कार्य प्रगति रत है। सीधी में 93 निर्माण कार्यो में से 71कार्य पूर्ण कर लिये गये है और 17 कार्य प्रगतिरत है। सिहावल में 82 कार्यो में से 49 कार्य पूर्ण किये गये है और 28 प्रगतिरत है। कुल 250 निर्माण कार्यो में से अब तक 167 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये है। 64 प्रगतिरत है।