सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के संजय टायगर रिजर्व के पार्क परिक्षेत्र मोहन अंतर्गत रूदा वीट मे एक महिला मायावती सिहं पति शिवपाल सिहं उम्र 30वर्ष निवासी रूदा शाम करीव 5बजे के आस पास अरहर के खेत मे वोई हुयी भिण्डी की सब्जी ढूडने गई थी।अचानक भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया,चीख पुकार के बाद देवर द्वारा भालू को भगाया गया।महिला के शरीर मे चोट आयी है जिससे वो घायल हो गई थी।जिसकी सूचना वीट गार्ड रूदा अशोक गौतम को मिली स्थल पर पहुचकर रेन्जर सी यल को जानकारी से अवगत कराया।रेन्जर द्वारा शासकीय वाहन भेजा गया जिससे महिला और उनके परिजन को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया ,जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वन अमले की सक्रियता से महिला खतरे से बच गई वन विभाग द्वारा परिजनो को द्वारा प्रथम सहायता राशि 1हजार दी गई है शेष कार्यवाही उपारान्त राशि दी जायेगी।