enewsmp.com
Home सीधी दर्पण करोड़पति निकला शिक्षक, जिला पंचायत में अटैचमेंट के दौरान कमाई अकूत संपत्ति....

करोड़पति निकला शिक्षक, जिला पंचायत में अटैचमेंट के दौरान कमाई अकूत संपत्ति....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- रीवा से आई लोकायुक्त की 18 सदस्य टीम ने अब तक शिक्षक भूपेंद्र पांडे के आवास पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की है जिसमें चल एवं अचल संपत्ति की जांच की जा रही है तकरीबन अभी तक 1,करोड़ रूपए की संपत्ति सामने आई है कार्यवाही जारी है लोकायुक्त अधिकारियों को उम्मीद है शाम तक और भी संपत्ति खुलासे हो सकते हैं देखते खास रिपोर्ट में।।।
वाइस ओवर(1)- सीधी में एक शिक्षक करोड़ों का बेनामी संपत्ति का मालिक निकला रीवा से आई लोकायुक्त टीम ने आज शिक्षक भूपेंद्र पांडे के आवास में छापा मारा, पिछले 5 सालों से मध्यान भोजन भूपेंद्र पांडे देख रहे थे,अधिकारियों ने बताया कि शहर में दो प्लाट,3 वाहन, आलीशान दो मंजिला घर,सोना चांदी सहित बैंक खाता,व जीवन बीमा निगम की पॉलिसी भी पाई गई है,एक शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने आज 18 सदस्यी टीम ने छापा मारा गया है,लोकायुक्त टीम के अधिकारी ने बताया कि

Share:

Leave a Comment