enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डढिया मे शरद पूर्णिमा पर सम्मानित हुये बृद्ध जन ....

डढिया मे शरद पूर्णिमा पर सम्मानित हुये बृद्ध जन ....

चुरहट ( ईन्यूज एमपी ) चुरहट झेत्र के डढिया गाव मे शरद पूर्णिमा के दिन सम्मान समारोह प्रबंध समिति डढिया के तत्वाधान मे डढिया विद्यालय के प्राण मे एक भव्य ब्रद्धजनो को सम्मानित किये जाने का आयोजन चिन्मयामिशन रीवा के स्वामी केशवानंद जी आचार्य के सानिध्य व मुख्य अतिथि मे तथा विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य चक्रपाणि प्रसाद पाण्डेय की विशिष्ट अतिथि व रिटायर्ड विटनरी सर्जन डा. ओ पी सिंह तथा पेंशनर समाज के उपाध्यझ राजमणि मिश्र की विशिष्ट अतिथि मे तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यझ ब्रजेंन्द सिंह की विशेष उपस्थिति मे समारोह मे आयोजित रहा। कार्यक्रम का शुरुआत स्वामी चिन्मयानंद आचार्य ने मां सरस्वती पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर किया गया वही पहुचे अतिथिगणो का साझी सिंह व प्रियंका सिंह ने मनमोहक स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान गांव की सबसे वरिष्ठ 104 वर्षीय श्रीमती गंगा देवी सिंह का सम्मान स्वयं आचार्य श्रीकेशवानंद जी ने श्रीफल व शाल देकर सम्मानित करते हुये उनके सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डढिया,दुअरा ,टिकट, मवयी सहित आसपास के गांव से पहुचे विभिन्न सैकडे वरिष्ठ व ब्रद्धजनो को श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रुप से श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह 97 वर्ष, रामेश्वर प्रसाद दुबे 90 वर्ष, गोकरण सिंह 91 वर्ष, सिपाही लाल यादव 90 वर्ष, बैजनाथ साहू 87 वर्ष, गोकुल कोल 85 वर्ष, शोभित जयसवाल 85 वर्ष, श्रीमती यशोदा सिंह 90 वर्ष, श्रीमती फुलरिया संकेत 86 वर्ष, सहित सैकडो 80 पार समाज व गावो के ब्रद्ध पुरुष व महिलाओ को सम्मानित कर समाज के युवाओ को एक नया संदेश देने का कार्य किया गया। इस दौरान कार्क्रम के मुख्य आतिथ्य स्वामी केशवानंद महाराज ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि मुझे ऐसे आयोजन मे जाने से अपार खुशी मिलती है आज समाज मे इस तरह के आयोजनोंकी कमी सी देखने लगी है आज माता - पिता से बचकर कुछ नही है आज जो युवा के दौर मे है वह भी आगे चलाकर प्रदाता की और कूच करेंगे जिससे अपने अपने घरों मे ऐसा वातावरण बनाये व समाज मे योगदान दे कि सयाने लोगो को किसी भी प्रकार परेशानी न होने पाये सबसे बडा मंदिर व तीर्थधाम घर के बुजुर्ग ही होते है उनका हृदय से निकला आशीर्वाद फलीभूत होता है । श्री स्वामी जी ने समाज व युवा से अपील किया की ब्रद्ध माता पिता हो या अन्य हो उनकी भावनाओ को समझे और उनकी निस्वार्थ भाव से सेवाकर अपना जीवन धन्य बनाये।
वही इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ सीधी के अध्यक्ष ब्रजेन्द सिंह व जी. पी सिंह सेवा निब्रत्त सीनियर लाख आफिसर, गाव के वरिष्ठ शंकर सिंह, महेन्द सिंह प्रदीप चतुर्वेदी ,लाल कुमार सिंह ने भी अपने - अपने सारगर्भित विचार ब्यक्त कर कार्यक्रम व समिति के सभी सदस्य को बधाई देते हुये इस तरह के आयोजन समय - समय पर होते रहने की बात रखी। इस दौरान कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अभयराज सिंह, युवराज सिंह ,राजनारायण सिंह, नारायण प्रताप सिंह , विष्णूनारायण वेदान्ती, पुस्पेन्द सिंह नीचे, दुर्गेश सिंह , इन्ददेव सिंह , संजीव सिंह चुरहट, राजकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति कालेज, गहनू कोल रिटायर्रड फौजी, सिपाही यादव सहित सैकडे से ऊपर की संख्या मे कभी गांव के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। सभी समाज के लोगो ने इस आयोजन की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन होने रहने से समाज को तथा युवा तबके के लोगो को एक सीख मिलेगी व ऊर्जा प्रदान होगी।

Share:

Leave a Comment