सीधी - कलेक्टर विशेष गढपाले आज 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र टी.सी.पी.सी.में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे। बेरोजगार युवको को स्वरोजगारी बनाने के उद्देश्य से उन्हे रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टी.सी. पी.सी के प्रबंधक प्रदीप ने बताया कि टीसीपीसी के द्वारा 150 युवक युवतियों को ड्रायवर कम फोर व्हील मैकेनिक, गैस एवं आर.के.बैल्डिग,प्लम्बर,एवं टेक्टर मैकेनिक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण 100 युवक एवं 50 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से काष्ठकला,शीट मेटल,राजगिरी और सिलाई कला का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कौशल उन्नयन का तीन माह का प्रशिक्षण होगा। जबकि काष्ठकला का 6 माह का और शीट मेंटल एवं अन्य प्रशिक्षण एक वर्ष का दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवकों को 750 रूपये और युवतियो को 800 रूपये मासिक शिष्यवृति दी जायेगी। प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से ही जेल में बंदियो को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके तहत 34 बंदियो को साबुन निर्माण का प्रशिक्षण देने की शुरूआत की जा रही है। साबुन निर्माण का प्रशिक्षण देने के लिये कानपुर से प्रशिक्षण आ रहे है। साबुन निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करने से बंदियों की आय के साधन विकसित होगे। उनके द्वारा बनाये गये साबुन स्कूल एवं छात्रावासों एवं जिला अस्पताल द्वारा खरीद लिये जायेगे इससे उन्हे बाजार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा।