enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रंग लाई एनएसयूआई की सार्थक पहल,महाविद्यालयों में खुलेगी पुलिस चौकी.....

रंग लाई एनएसयूआई की सार्थक पहल,महाविद्यालयों में खुलेगी पुलिस चौकी.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अब राज्य सरकार के निर्देष पर शासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिये पुलिस चौकी संचालित किये जायेगें। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिये एनएसयूआई के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसे सरकार द्वारा गंभरीरता से लेते हुए अहम निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग अवर सचिव वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि छात्राओं के शैक्षणिक संस्थानों को चिहिंत कर वहॉ महिला पुलिस चौकी की स्थापना करने के साथ ही रात्रि के समय महिला गश्त की व्यवस्था की जाये। महाविद्यालयों, छात्रा वासों की सुरक्षा निगरानी हेतु समुचित कार्यवाही करते हुए अवगत भी कराया जाये। ज्ञात हो कि अवर सचिव के द्वारा यह पत्र पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल को उल्लेख किया गया है। अब यदि पुलिस महानिदेशक के द्वारा पत्र के निर्देश पर अमल करते हुए महाविद्यालय एवं छात्रावासों के समीप महिला पुलिस चौकी की स्थापना की जाती है तो यह एक बडी सौगात होगी। एनएसयूआई की मेहनत भी रंग लाती दिखेगी, अभी सुरक्षा के अभाव के चलते कई ऐसी घटनायें घट चुकी हैं जिससे व्यवस्था शर्मशार हो चुकी है, आने वाले दिनों में सुरक्षा के कडे इन्तजाम होगें ऐसा माना जा रहा है।

इनका कहना -
महाविद्यालयों एवं छात्रावासों में अध्यनरत छात्राओं के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर लगाम लगेगी, अब छात्रायें निडर होकर अध्ययन कर सकेगीं। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित में लिया गया निर्णय सराहनीय है। प्रदेश सरकार के इस अहम निर्णय पर आभार व्यक्त करता हॅू।
।। दीपक मिश्रा, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सीधी।।

Share:

Leave a Comment