enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दीपश्री बनी " राहुल गांधी विचार मंच" सीधी कि जिलाध्यक्ष....

दीपश्री बनी " राहुल गांधी विचार मंच" सीधी कि जिलाध्यक्ष....

मझौली(ईन्यूज एमपी)-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा को पोषित करता संगठन "राहुल गांधी विचार मंच" की कोर कमेटी की सर्वसम्मति से दीप श्री बघेल उर्फ हनी को "डिस्ट्रिक्ट प्रसिडेंट महिला विंग "जिला सीधी नियुक्त किया गया है।संगठन ने उम्मीद जताया है कि दीपश्री द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएगी। यह संगठन कांग्रेस पार्टी की रीत नीतियों को जन-जन तक प्रचार- प्रसार के लिए बनाया गया है। जो कांग्रेस कमेटी की विचारधारा का पूर्ण समर्थन करता है।
बताते चलें कि दीपश्री मझौली के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कांग्रेस पार्टी के जिम्मेवार कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय सत्यभान सिंह गहरबार की भांजी है।एवं इनकी मां मझौली में ही शिक्षिका है।इनकी प्राथमिक शिक्षा -दीक्षा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में हुई है।और 12वीं पास करने के बाद इन्होंने पी पी टी का कोर्स भोपाल से किया है। वहीं भाभा कालेज में आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मझौली क्षेत्र में अपने सहपाठी एवं हम उम्र छात्राओं के साथ कांग्रेस संगठन के लिए एवं कांग्रेस की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयासरत रही हैं। यही कारण है कि क्षेत्रीय कांग्रेसजनों द्वारा जिलाध्यक्ष के लिए उनके नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से भेजा गया, और उसी आधार पर "राहुल गांधी विचार मंच "के राष्ट्रीय इंचार्ज सुमित यदुवंशी द्वारा सर्वसम्मति से इन्हें "डिस्ट्रिक्ट प्रसिडेंट महिला विंग "का जिम्मा दिया गया है।इसकी खबर जैसे ही कांग्रेसजनों को लगी तो बधाई व शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ, और भरोसा जताया गया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेवारी दीपश्री को दी गई है,उससे संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन की रीत नीत का प्रचार-प्रसार जन जन तक पहुंचेगा।

बधाई देने वालों में प्रदीप दीक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली ,रामकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मझौली ,भूपाल सिंह पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी, महेंद्र सिंह गौतम वरिष्ठ अधिवक्ता, ललित श्रीवास्तव महामंत्री कांग्रेस कमेटी ब्लॉक मझौली, अभिलाष तिवारी मीडिया सेल प्रभारी विधानसभा क्षेत्र धौहनी निशा बैस ,यमुना प्रसाद वर्मा ,कामता सोनी, रूबी सिंह अध्यक्ष नगर परिषद मझौली, आशुतोष सिंह "बच्चू"अरुण भुरतिया,इंद्रभान रजक, कृष्ण कुमार सिंह ,विदेश सिंह, प्रवीण सिंह ,राजकुमार रजक, अभिषेक सिंह लाला ,पप्पू सिंह, प्रगति सिंह ,आकांक्षा, ज्योती ,मंजू सहित काफी तादात में लोगों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना और बधाई दी गई।

Share:

Leave a Comment