कुशमी तहसीलदार माइकल तिर्की सहित हल्का पटवारी रहे मौजूद भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- गुरूवार को जिले विभिन्न गोपद नादियों मे गणेश जी के प्रतिमाओ का विसर्जन हुआ, उसी कडी मे सीधी जिले के भुईमाड थाना अन्तर्गत गोपद नदी जो कि दो जिले की सीमा है, जिसमें इस पार सीधी जिला हैं तो वही दूसरी पार सिंगरौली जिला, तो सीधी जिले के भुईमाड के तरफ से एक मूर्ति विसर्जन किया गया, तो सिंगरौली जिले के सरई बाजार के साथ साथ अन्य गांव की भी मूर्ति विसर्जन किया गया, जिसमें सीधी जिले की भुईमाड पुलिस अपने दल बल के साथ मौजूद रही तो वहीं सिंगरौली जिले के सरई थाना के पुलिस मौजूद रही, आपको बता दें कि सरई तरफ से हर साल मूर्ति विसर्जन के लिए सीधी जिले के भुईमाड के गोपद नदी की ओर विसर्जन किया जाता आया है और पुलिस की मौजूदगी रही है, साथ ही साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे के साथ हुआ विसर्जन, साथ ही भारी संख्या में विसर्जित करने लोग आये थे, पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी