enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है आपरेशन स्माइल

गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है आपरेशन स्माइल



सीधी - जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयोजन में जनवरी माह में 31 जनवरी 2016 तक आपरेशन स्माइल-द्वितीय चलाया जा रहा हैं। इस आपरेशन में गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनको पुनर्वास कराना तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बालश्रम को रोकने का भी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष किशोर पुलिस इकाई सीधी, बाल कल्याण समिति सीधी तथा शौर्यादलों की सहायता से एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। नगर का सतत भ्रमण कर परिवार से बिछड़े, गुमे एवं भागे हुए नाबालिग बालकों की पहचान कर उनकों परिवार में पुनरस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। भ्रमण में मुख्यतः बसस्टैण्ड, होटल, धार्मिक स्थल, हाट-बाजार एवं मेलों में नजर रखी जा रही है। जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि उक्त श्रेणी के किसी भी बालक की प्राप्ति या जानकारी होने पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी के दूरभाष क्रमांक-07822-252209 एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के दूरभाष क्रमांक-07822-250295 एवं बाल कल्याण अधिकारी के मोबाइल नम्बर- 7049145060 एवं संबंधित थाना अथवा निकटतम पुलिस चौकी में सूचित करें।

Share:

Leave a Comment