enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धर्म रक्षा, राष्ट्ररक्षा,मानवता की सेवा हर मानव का कर्तव्य *सुनील शुक्ला* भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ महाआरती का क्रम...

धर्म रक्षा, राष्ट्ररक्षा,मानवता की सेवा हर मानव का कर्तव्य *सुनील शुक्ला* भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ महाआरती का क्रम...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भगवती मानव कल्याण संगठन के नवीन प्रदेश प्रवक्ता सुनील शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिशक्ति स्वयंबर भवन मे आयोजित होने बाली सीधी जिले मे होने बालीं मासिक महाआरती का कार्यक्रम हर माह की भांति इस माह भी तीसरे रविवार को भव्यता पूर्व संपन्न हुआ इस अवसर पर सबसे पहले मां, गुरुवर के जयकारे लगे, इसके बाद चलीसा पाठ क्रम के बाद आरती क्रम के साथ ही अंत में क्रार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर सीधी जिले के सभी महिला एंव पुरुष जिला पदाधिकारियोंयों की उपस्थिती मे कार्यक्रम समन्न हुआ, समापन पश्चात उपस्थित जिले भर के आये भक्तों को या जनसमुदाय को सर्वप्रथम साधना क्रम की जानकारी शेषमणि पटेल जी द्वारा दी गई, ततपश्चात चिंतन के क्रम मे प्रकाश चंद्र सोनी, जी द्वारा नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा के साथ साथ भय भूख भष्ट्राचार मुक्त समाज निर्माण हेतु लोगों का आवाहन किया गया, अतः अतं मे प्रदेश प्रवक्ता सुनील शुक्ला द्वारा महाआरती मे आये हुए भक्तों का विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त किया, और कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक ऐसे विशाल बट बृक्ष का रूप धारण कर चुका हैं जिसकी शाखा पूरे भारत वर्ष के साथ साथ विदेशो में फैलती जा रही जिसकी शीतल मंद सुगंध छाया में प्रत्येक मानव को आने की जरूरत हैं- यह कार्य भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भर मे विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा , जन जागरण स्वरूप मां की आरती चलीसा पाठ जो कि निशुल्क रुप से भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विश्र भर मे कराया जाता है, अतः यह कार्य माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा की असीम कृपा व परमपूज्य सदगुरुदेव युग चेतना पुरुष परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी के आशीर्वाद व निर्देशन में माता भगवती दुर्गा जी की मासिक महा आरती क्रम का आयोजन किया गया था यह क्रम नशामुक्ति,एवं विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

Share:

Leave a Comment