enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फैक्टरी में लीक हुई गैस, एक की मौत एक घायल.....

फैक्टरी में लीक हुई गैस, एक की मौत एक घायल.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ईएआई पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आठ फीट ऊंचे कंप्रेशर से निकला नोजल चेहरे पर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। इंस्टॉल करने के दौरान कंप्रेशर की गैस अचानक लीक होने लगी और इसके प्रेशर के कारण नोजल निकल गया। सोमवार दोपहर हुए हादसे में दूसरे मजदूर को भी गंभीर चोट आई है। अशोका गार्डन पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


ग्राम चंदेरी, गुनगा निवासी 35 वर्षीय कैलाश प्रजापति मजदूरी करते थे। टीआई उमेश यादव के मुताबिक सोमवार को कैलाश अपने साथी नीरज मीना के साथ मजदूरी करने उक्त फैक्टरी में आए थे। ईएआई पॉवर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक इस फैक्ट्री में ट्रांसफॉर्मर बनाए जाते हैं। दोपहर करीब तीन बजे आठ फीट ऊंचे कंप्रेशर को इंस्टॉल किया जाना था। इससे पहले इंजीनियर इसे चैक कर रहे थे।

इंस्टालेशन से पहले... चैकिंग करते वक्त हुआ हादसा : जब इंजीनियर कंप्रेशर को चैक कर ही र हे थे उसी वक्त उसमें से गैस रिसने लगी। गैस का प्रेशर इतना ज्यादा था कि कंप्रेशर का नोजल तेजी से उछला और उड़कर पास ही खड़े कैलाश के चेहरे पर जा लगा। इस हादसे में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज को गंभीर चोट आई है। कंपनी ने नीरज को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे की सूचना पर अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीआई ने बताया कि ये भी जांच की जा रही है कि कहीं ये हादसा किसी की लापरवाही के कारण तो नहीं हुआ? फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Share:

Leave a Comment