enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक की ईमानदार छवि पर बट्टा लगा रहे अधीनस्त......

पुलिस अधीक्षक की ईमानदार छवि पर बट्टा लगा रहे अधीनस्त......

सतना(ईन्यूज एमपी)- पुलिस पिछले कुछ दिनों से गंभीर सवालों के घेरे में है, जिसका उदाहरण बीते कुछ दिनों में घटित घटनाये है जिससे साफ जाहिर होता है की मातहत कर्मचारियों व् अधिकारियो द्वारा किस प्रकार पुलिस अधीक्षक के विश्वास पर आघात कर रहे है |

1.जमोड़ी में 50 वर्षीय महिला पर एसिड अटैक और लगभग 50 लाख की लूट कर मामले की लीपापोती सहित आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप।एसिड अटैक को ही सिरे से खारिज कर दिया गया।
2.जिले के चर्चित अभिषेक सिंह हत्याकांड के आरोपी प्रदीप सिंह को सिविल लाइन थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट,नाटकीय सरेंडर करवाने और मामले के अन्य आरोपियों को बचाने का मामला।जिला खाद्य अधिकारी नागेंद्र सिंह की भूमिका पर क्यों मौन हैं अधिकारी।बात-बात पर प्रेस कांफ्रेंस करने वाली सतना पुलिस इस मामले में आरोपियों को मीडिया के सामने क्यों नहीं ला रही है।
3.जिले में लगातार ओवरलोड वाहनों से हो रही अघोषित एंट्री वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही।शहर की सीमाओं में नो एंट्री पॉइंट पर खड़े ट्रकों से कोई भी इस एंट्री की पुष्टि कर सकता है।
4.पुलिस के विशेष दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार वसूली करने के गंभीर आरोप।सटोरियों और जुआरियों से संबंध के लग रहे आरोप।

Share:

Leave a Comment