सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परंपरागत ढंग से स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडरिया के सभागार में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मनाया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न् संगठन भाग लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आशुतोष गुप्ता ने जिले के समस्त योग प्रेमियों का आव्हान किया है कि वे कार्यक्रम में पहुंचकर निरोगी काया हेतु योग सम्मेलन में शामिल हो । योग सम्मेलन के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,बजरंग दल, ज्ञान विज्ञान परिषद ,आरोग्य भारती, भगवती मानव कल्याण संगठन, विश्व हिंदू परिषद, भारत रक्षा मंच, समाजिक समरसता मंच, सैनिक सेवा परिषद, संत निरंकारी मंडल, विद्या भारती, बजरंग सेवा समिति ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बाबा जयगुरुदेव धर्म संस्था ,नेहरु युवा केंद्र, जन अभियान परिषद एवं जिले के अनेक जनजाति संगठन शामिल है। समिति के अध्यक्ष एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि योग के संदर्भ में आयोजन समिति की प्रमुख बैठक स्थानीय गायत्री मंदिर के विशाल सभागार में आयोजित हुई जिसमें प्रमुख रूप से एडवोकेट सुजाता मिश्रा, आराधना सिंह, सजन सिंह,रवि सिंह, अरविंद शुक्ला, योग सेन गुप्ता, श्रीमान पांडे, राम मिलन शर्मा, डॉ वर्षा गोतम, सुनीता रानी वर्मा,सुमित जैसवाल, प्रतिमा सिंह, सुरेंद्रमणि दुवे सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। और योग दिवस का पूर्वाभ्यास किया ।