enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल वने विशेषाधिकार के मेम्बर ....

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल वने विशेषाधिकार के मेम्बर ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल को मध्यप्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है इसके पूर्व श्री शुक्ल इस समिति के सभापति भी रह चुके हैं।
यह नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया है यह समिति वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक सेवा में रहेगी। इस समिति में कुल 10 सदस्य चयनित किए गए हैं जिसमें सीधी जिले से सीधी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला को मनोनीत किया गया है उनके इस चयन में प्रदेश सहित सीधी जिले के शुभ चिंतको में हर्ष व्या
प्त है ।

बतादें कि इसके पहले श्री शुक्ल इस समिति के सभापति भी रह चुके हैं । बिशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजेश मिश्र , इन्द्र शरण सिंह , शिव वहादुर सिंह , के.के. तिवारी ,आशा अरुण यादव , संतोष पाण्डेय , पुनीत नरायण शुक्ल ,
धर्मेद्र सिंह परिहार , जनपद अध्यक्ष शकुंतला सिंह , डॉक्टर देवेन्द्र त्रिपाठी , पूनम सोनी , उत्तर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी है ।

Share:

Leave a Comment