enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पंचायत सीधी में बाबू राज पंचायतो का हाल हुआ बेहाल.....

जिला पंचायत सीधी में बाबू राज पंचायतो का हाल हुआ बेहाल.....

सीधी(ईन्यूज एमपी )-जिला पंचायत सीधी में बाबू राज सुर्खियों मे है,जिला पंचायत सीईओ को ताक में रखकर बाबू नियमो के विरुद्ध काम कर रहे है जिला पंचायत के अधीनस्थ विभाग कोई भी हो बाबू अपनी कलाकारी करने में कतई पीछे नही है दरअसल इन्हे किसी का डर और भय नही है।ग्राम पंचायत स्तर पर इनके कारण विकास की गति धीमी पड़ती जा रही है।

जिला पंचायत सीधी में बाबू राज पूरी तरह से कायम है विभाग कोई भी हो यंहा पदस्थ बाबू और बड़े बाबू जिला पंचायत सीईओ अवि प्रसाद को अँधेरे में रख कर कार्य कर रहे है|मनरेगा, आवास, मध्यान सहित कई योजनाये जिला पंचायत कार्यालय से शुरू होती है जिसका क्रियान्वयन जनपद के द्वारा ग्राम पंचायतो में किया जाता है सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतो में कार्यो को स्वीकृत करने के लिए कर्मचारियों को सक्षम अधिकारी और बाबूओ को खुश करना पड़ता है यंही कारण है की ग्राम पंचायतो में किये जा रहे कार्य गुन्वात्ताविहीन होते है इतना ही नही गाँव में रहने वाले जरूरत मंद ग्रामीणों को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है |आवास की बात करे तो ग्राम पंचायतो में रहने वाले लोगो को आवास की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जिन्हें मिला भी वे आधे अधूरे है बताया गया है की राशि जारी करने के लिए जिला पंचायत और ग्राम पंचायत में पदस्थ सरपंच एवं सचिवो के पास चक्कर काटना पड रहा है , जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदिया ग्राम पंचायत झाला डिठौरा, हनुमानगढ़, कुशमहर सहित अन्य सैकड़ों पंचायतो में ग्रामीणों को दो चार होना पड रहा है |दरअसल इन पंचायतो में सरपंचो द्वारा कुछ अपने निजी व्यक्ति तैनात किये गए है, जिनके द्वारा पंचायतो का पूरा कार्य देखा जा रहा है ऐसा हो भी क्यूँ न जब जिला पंचायत में बैठे बाबू सरपंच और सचिवो पर मेहरबान जो है , बताया गया है की इन बाबुओं द्वारा जिला पंचायत सी ई ओ को अँधेरे में रखा कर कार्य किया जा रहा है जिससे जिला पंचायत का कार्य पंचायत स्तर पर धीमी पड़ती जा रही है

Share:

Leave a Comment