enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलिंजर मार्ग बना अवैध कारोबारियों का अखाड़ा...

कलिंजर मार्ग बना अवैध कारोबारियों का अखाड़ा...

सतना/ नागौद(ईन्यूज एमपी)- जिले में सबसे ज्यादा अवैध बालू की आवक इसी रास्ते से होती है जिला खनिज अधिकारी के उदासीन रवैया के कारण इसमें रोक लगाना संभव नहीं हो पाया
इस रास्ते से अवैध बालू के 80 से 90 गाड़ियों द्वारा ओवरलोड परिवहन करके शासन के 20 लाख लगभग के राजस्व की चोरी होती है
लेकिन जिला प्रशासन आज तक इस पर रोक नहीं लगा पाया
आखिर क्या कारण है की जिले का खनिज अमला एक अकेले कलिंजर मार्ग से हो रहे अवैध बालू के परिवहन को रोक पाने में असमर्थ नजर आ रहा है
अब देखना यह है नई जिला खनिज अधिकारी के आने से इस अवैध कारोबार में कितनी रोक लग पाती है

Share:

Leave a Comment