सीधी - कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित करने का निर्णया लिया गया। आयोजन की तैयारी के लिए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रातः 7 से 8 बजे तक ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी के समन्वय से समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह परम्परागत रूप से छात्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप शेण्डे, एडीएम डॉ.एम.पी.पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर द्वारा रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में आकर्षक परेड निकाली जाएगी तत्पश्चात शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग पश्चिम, जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, लोक स्वास्थ्य विभाग, संजय नेशनल टाइगर पार्क, कृषि विभाग, पू.क्षे.वि.वि.कंपनी, पशु चिकित्सा सेवाएं, जेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जल संसाधन, उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष रूप से व्हाइट टाईगर सफारी पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीशा बन्दियों एवं शहीद हुए सैनिकों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों को विशेष मध्यान्ह भोजन वितरित किया जाएगा। भारतपर्व-भारतपर्व में मानस भवन में सायं 7 बजे से देशभक्ति पर केन्द्रित कला संगीत, नाट्य, नाटक, कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के प्रति सम्मान के लिए चयनित स्थान अमर जवान जय स्तम्भ पर मानस भवन के बगल में सभी अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप जलाकर श्रद्वांजलि प्रगट की जाएगी।