enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नाली बंद होने से मोहल्लेवासी हो रहे परेशान

नाली बंद होने से मोहल्लेवासी हो रहे परेशान

सीधी(ईन्यूज एमपी)-शहर के सीधी वार्ड क्र0-2 में एक महिला द्वारा नाली बंद करने के कारण बीच सडक पर पानी का बहाव एवं कचरा फैला हुआ है । जिससे वहा के लोगो को काफी परेशानी उठानी पड रही है। इस सम्बंध में एडवोकेट के.के. गौतम द्वारा बताया गया कि मुहल्ले के ही एक महिला द्वारा दोनो तरफ की नालियॉ बंद कर दिया है। जिसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य जगह भी की गई ।इसके बावजूद भी जिम्मेदार द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। स्थिति यह है कि मुहल्ले में बीच सडक पर कचरा एवं पानी होने के कारण आम लोगो को आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होने कहा कि इस सम्बंध में नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। जिस वजह से महिला के हौसले बुलंद है यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले बरसात के दिनो में इस मार्ग से चलना मुश्किल हो जाएगा। यह स्थितियॉ एक मार्ग की नही नगर पालिका क्षेत्र के अन्य मार्गो पर भी बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी शिकायतो के बाद भी ध्यान नही देते है जिसका नतीजा है कि कचरा जमा के होने के बादभी कोई सुनवाई नही होती है। जबकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन का निर्देश है कि हर मोहल्ला और गली स्वच्छ होना चाहिए इसके बावजूद भी वार्ड क्र. 2 में जिस तरह महिला की दबंगई देखने को मिल रही है वह किसी से छिपी नही है लोगो की समझाइस एवं आम रास्ते के नालियॉ बन्द करने के बावजूद भी कही न कही महिला की हठधर्मिता आम लोगो के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके अलावा अन्य मार्गो पर भी देखा जाये तो यही स्थितियॉ निर्मित है इन सब के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छता के नाम पर वाहवाही तो लूटना चाहते है लेकिन समस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा कोई ठोस पहल नही की जाती है। यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनो में लोगो को इस मार्ग से निकालना मुश्किल हो जाएगा। मोहल्ले के लोगो ने कलेक्टर सहित नपा के जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है।

Share:

Leave a Comment