पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):--आगामी 8 व 9 जून को नामदेव समाज का विवाह व परिचय सम्मेलन सरस्वती विद्यालय चुरहट में मध्य प्रदेश नामदेव क्षत्रिय एकता परिषद के तत्वावधान में नामदेव समाज चुरहट जिला सीधी मध्य प्रदेश के द्वारा तृतीय नामदेव सामूहिक आदर्श विवाह व परिचय सम्मेलन आयोजित है। उक्त आशय की जानकारी ज्योति प्रकाश नामदेव मीडिया प्रभारी के द्वारा देते हुए बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल होंगे। अध्यक्षता समाज के गौरव फिल्म स्टार गोविंद नामदेव करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कमलेश्वर पटेल व पूर्व सांसद गोविंद प्रसाद मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम निम्नानुसार है।8 जून दिन शनिवार को सुबह सुबह 7:00 बजे कलश यात्रा के दौरान माता झदवा देवी के दर्शन व दीप प्रज्वलन किया जाएगा। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल में भगवान विट्ठल एवं संत नामदेव महाराज की आरती भजन एवं सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात आए हुए सम्मानित अतिथियों का समाज द्वारा पुष्पमाल व मंगल गीत से स्वागत किया जायेगा। होगा।सुबह 10:00 बजे दीप प्रज्वलन ,ध्वजारोहण एवं आरती। 11:00 बजे से युवा युवती परिचय। 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक भोजन। 3:10 से निरंतर वैवाहिक कार्यक्रम। शाम 4:20 पर मुख्य अतिथि महोदय व अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत गीत। शाम 4:30 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों का उद्बोधन।शाम 9:00 बजे रात्रि भोजन ।शाम 9:15 से सांस्कृतिक कार्यक्रम। 9 जून रविवार को सुबह 10:00 बजे आरती वंदन। 11:00 बजे सामाजिक समस्याओं पर विचार एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने पर चर्चा। 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दोपहर भोज। 4:00 बजे शाम से आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत व उद्बोधन।5:30 बजे तक प्रमाण पत्र वितरण। 8:30 बजे रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति तक। विवाह हेतु युवा -युवती का पंजीयन विवाह के पूर्व विधिवत रिकॉर्ड के साथ करावे।सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु युवा एवं युवती पूर्व में सूचित करें। समाज के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके लिए प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के संबंध में आयोजक मंडल द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की गई है।जिसके तहत सम्मेलन में शादी करने वाले वर व वधु पक्ष द्वारा अलग-अलग 2501/ रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। कार्यक्रम में स्वयंसेवक की भावना से सहयोग प्रदान करना होगा।बर की उम्र 21 वर्ष एवं वधु की उम्र 18 वर्ष से कम न हो ।जिस लिए प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। संबंध विच्छेद कर शादी की इच्छुक जोड़ों को संबंध विच्छेद का प्रमाण पत्र कोर्ट का देना होगा। कमेटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। वर एवं वधु अपने-अपने वस्त्र स्वयं लाएं। समिति द्वारा विवाह सामग्री कटार, जनेऊ प्रदान की जाएगी। विवाह जोड़ों को अपनी अपनी पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। कन्यादान योजना लाभ हेतु पंजीयन 15 दिन पूर्व कराएं।