enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धोखाधड़ी के आरोप में सचिव निलम्बित....

धोखाधड़ी के आरोप में सचिव निलम्बित....

सीधी (ईन्यूज एमपी ) जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत जमुनिहां नं- 2 के सचिव श्री राम दुलारे रावत द्वारा कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपात्र व्यक्त्तियों को पात्र बनाकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने हेतु प्रस्तावित किया गया I जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायर रामपुर नैकिन द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद ने उक्त्त कृत्य को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है I
सचिव श्री राम दुलारे रावत द्वारा ग्राम पंचायत के 15 अपात्र व्यक्त्तियों के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वास्तविक आयु को बढाकर उम्र दर्शाते हुए पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने का प्रस्ताव जनपद पंचायत को प्रेषित किया गया I जिस संबंध में जनपद पंचायत में की गई शिकायत की जांच जनपद पंचायत द्वारा कराई गई, जिसमें सचिव द्वारा अपात्र व्यक्त्तियों को पात्र कर लाभ दिलाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का प्रकरण सत्य पाया गया I जिसका प्रतिवेदन प्राप्त होने पर सचिव निलंबन का आदेश जारी किया गया I निलंबन अवधि में श्री राम दुलारे रावत का मुख्यालय जनपद पंचायत रामपुर नैकिन नियत किया गया है ।

Share:

Leave a Comment