enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप टेन सूची में सीधी के 5 छात्रों ने मारी बाजी, प्रदेश में लहराया परचम

10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप टेन सूची में सीधी के 5 छात्रों ने मारी बाजी, प्रदेश में लहराया परचम

सीधी (ईन्यूज़ एमपी) - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10वीं माशिमं परीक्षा परिणाम घोंषित , हाईस्कूल परीक्षा में सीधी से दो क्षात्रों का टाप टेन में नाम शामिल , प्रदेश में अजयतोष गुप्ता, आशीष पटेल को नौवां स्थान हासिल किया।
वहीं माशिमं वोर्ड की हायरसेकंड्री परीक्षा परिणाम में तीन छात्रों का नाम प्रवीण्य सूची में , गणित समूह से प्रतीज्ञा गुप्ता छंठवा स्थान , प्रिंस गुप्ता का सांतवा स्थान , विज्ञान समूह से श्रेया सिंह का नौवा स्थान हुआ हांसिल





दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे क्रमश: mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं के नियमित (रेग्युलर) परीक्षार्थियों में 63.69% छात्राएं जबकि 59.11% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में  76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल यानी 2018 में 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Share:

Leave a Comment