enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट : आग की लपेट में तीन घर- खलिहान खाक : तीन घंटे बाद राख की आग बुझाने पहुंचा दमकल....

चुरहट : आग की लपेट में तीन घर- खलिहान खाक : तीन घंटे बाद राख की आग बुझाने पहुंचा दमकल....

सीधी (ईन्युज एमपी)- आज दोपहर चुरहट थाना अंतर्गत् ग्राम डढ़िया में शार्ट सर्किट से लगी आाग से पांच परिवारों की गृहस्थी व खलिहान जलकर खाक हो गया। समय पर सूचना दिये जाने के बाद भी नगर पंचायत चुरहट का दमकल तीन घंटे बाद पहुंचा। भीषण गर्मी व उलट-पुलट कर चल रही तेज लू ने आग में घी का काम किया और देखते - देखते पांच परिवारों के एक लाईन से बने तीन खपरैल घर, घरेलू सामग्री तथा खलिहान में रखा अनाज, सब राख में बदल गया।
जिला मुख्यालय से 35 कि.मी. दूर डढ़िया गांव के प्रभावित घरों से महज 150 फीट की दूर लगे ट्रांसफार्मर से गर्मी व लूज कनेक्शन के कारण चिंगारियां निकलने लगीं। जब तक विभीषिका का पता लगता, चिंगारी आग की लपटों में बदल चुकी थी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के लिये हर संभव स्थानों पर गुहार लगाई, किन्तु हमेशा की तरह यहां भी फायर ब्रिगेड ने राख की आग बुझाने के लिये ही पहुंचा। समीपी नगर पंचायत चुरहट का इकलौता फायर ब्रिगेड खाली खड़ा था, दूसरे के लिये विगत साल भर पहले से चल रही औपचारिकताओं की पूर्ति अधिकारी नहीं कर सके हैं।
नगर निरीक्षक चुरहट राम सिंह पटेल ने बताया कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। आग लगने की मोबाईल से सूचना मिली थी, तत्पश्चात फायर ब्रिगेड भेजने का निर्देश दिया गया था। आग कैसे लगी ? अभी तक थाना चुरहट में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
हल्का पटवारी आलोक मणि कुशवाहा के मुताबिक आगजनी में बाबूलाल सिंह, रोहिणी सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजय सिंह तथा अनूप सिंह का परिवार प्रभावित हुआ है। राजस्व पुस्तिका के निर्देशानुसार आगजनी में हुई नुकशानी का आंकलन किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 25 लाख रुपये से अधि की क्षति का अनुमान है।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment