सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - लोकायुक्त टीम रीवा मंगलवार की शाम करीब 6 बजे थाना प्रभारी को ट्रेप करने पहुंची थी,लेकिन ट्रेप की आशंका होने पर थाना प्रभारी थाने में नही मिले। लोकयुक्त टीम ने थाना प्रभारी सरोज शर्मा के खिलाफ भष्ट्राचार अधिनियम की कार्रवाही की है। लोकायुक्त टीआई अरविन्द तिवारी ने बताया कि सरोज शर्मा थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा फरियादी आदित्य सिंह परिहार निवासी उर्रहट रीवा से धारा 394 की कायमी को खत्म करने के लिए दस हजार रूपए की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर फोन रिकार्डिग सहित अन्य कार्रवाही की गई थी। शाम 6 बजे थाने में थाना प्रभारी को ट्रेप करना था लेकिन वह थाने में नही मिले यहां तक की उनकी तलाश भी गई पर वह नही मिले। थाने से फरियादी के खिलाफ अपराध पंजीबद्व है जिसकी डायरी जप्त किया गया है। थाना प्रभारी के खिलाफ भष्ट्राचार अधिनियम के तह्त कार्रवाही की गई है। कार्रवाही में उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल, टीआई अरविन्द तिवारी,विद्यावारिध तिवारी,हेमन्त शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय पाडेय,मनोज मिश्रा, शैेलेन्द्र मिश्रा,धर्मेन्द जयासवाल ,प्रेम सिंह सहित 17 सदस्यी टीम शामिल रही।