enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी लोकसभा में 69.45 फीसदी मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद,अब इंतजार 23 मई का..?

सीधी लोकसभा में 69.45 फीसदी मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद,अब इंतजार 23 मई का..?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - सीधी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले गए. चुरहट में 68.50, सीधी में 67.35, सिहावल में 63.64, आरक्षित सीट चितरंगी में 67.86, सिंगरौली 67.19,आरक्षित सीट देवसर 75.26, आरक्षित सीट धौहनी में 73 प्रतिशत वहीं आरक्षित सीट ब्यौहारी में 72.71 प्रतिशत कुल मतदान रहा।
सीधी लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 69.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कुल 1843938 मतदाताओं में से 1280656 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं सबसे ज्यादा मतदान आरक्षित विधानसभा क्षेत्र देवसर , धौहनी और व्यौहारी में हुआ।

इस संसदीय क्षेत्र से कुल 26 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।जिनमें निर्दलीय के अलावा जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें  अजय अर्जुन सिंह(कांग्रेस), रीति पाठक (भारतीय जनता पार्टी),राम लाल पनिका(बहुजन समाज पार्टी),
संजय नामदेव(कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), अनूप सिंह सेंगर(समग्र उत्थान पार्टी), आशीष कुमार सिंह चौहान(श‍िवसेना), निर्मला एचएल प्रजापत‍ि(अख‍िल भारतीय गोंडवाना पार्टी), फत्ते बहादुर सिंह मरकाम(गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), राम कृपाल बशोर(रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), रामदास शाह(पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), राम रहीस(कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), रामविशाल पाल (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी), रामाधर गुप्ता(सपाक्स पार्टी), श्याम लाल वैश्य(भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) और ज्ञानी जैसवाल(समान आदमी समान पार्टी) शामिल हैं।
यहां मुख्य रूप से दो दलों कांग्रेस व बीजेपी में कांटे की टक्कर मानी जाती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही सीधी लोकसभा सीट साख का सवाल बन गई है ।
अब देखना यह दिलचस्प होगा आने वाले 23 मई को कि जिले की जनता किसे अपना सिरमौर चुनती है और दिल्ली की सियासत में दस्तक क्या फिर से रीती देंगी या संसद में पहला कदम रखेंगे राहुल।

Share:

Leave a Comment