enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोक सभा निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में रहा विशेष उत्साह, 57.32℅ हुआ मतदान

लोक सभा निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में रहा विशेष उत्साह, 57.32℅ हुआ मतदान

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत 11- सीधी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 76 चुरहट, 77 सीधी, 78 सिहावल तथा 82 धौहनी विधानसभा में 29 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा। सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी लंबी कतारे लगने लगी थी। जिले के सभी मतदान केंद्रों में प्रातः 5.45 बजे से माकपोल की तैयारी शुरू कर दी गई थी। पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में माकपोल की कार्यवाही पूरी कर ली गई थी। प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान प्रारंभ हुआ।

बुज़ुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिये रही विशेष सुविधाएँ

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में ज़िले के समस्त मतदान केंद्रों में बुज़ुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएँ प्रदान की गयी। उन्हें घर से मतदान केन्द्र पर लाने एवं वापस भेजने के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रही। उन्हें बिना लाइन में लगे सीधे मतदान करने की सुविधा मिली। मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छाया, दिव्यांग मित्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही जिसका मतदाताओं ने उपयोग कर सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाताओं का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

ज़िले के प्रत्येक विधानसभा में 2, इस प्रकार कुल 8 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे। आदर्श मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएँ की गयीं थी। मतदान केंद्रो की साज सज्जा देख़ने योग्य थी। मतदाताओं का देश के महात्यौहार में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी मतदाताओं के लिये लाईन में लगे बग़ैर मतदान की सुविधा थी। लोग आराम से कुर्सी में बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार किया तथा मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभायी।

महिलाओं ने सम्भाली कमान

ज़िले में केवल महिलाओं द्वारा संचालित 17 मतदान केंद्र बनाये गये थे। विधानसभा चुरहट में 2, सिहावल में 2, धौहनी में 2 तथा सीधी में 11 केंद्र बनाये गये थे जिसके मतदान दल में केवल महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। सभी मतदान केंद्रों में इनके कुशल नेतृत्व में मतदान का कार्य पूर्ण हुआ। इसके अतिरिक्त भी लगभग 160 महिला कर्मियों की ड्यूटी मतदान दल में लगायी गयी थी।

झूलाघर से महिला मतदाताओं को हुयी आसानी

महिला मतदाताओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये सभी मतदान केंद्रों में झूलाघर बनाये गये थे जहाँ बच्चों के खेलने की व्यवस्था थी। महिला मतदाता मतदान केंद्र में बच्चों के साथ पहुँची। बच्चों को झूलाघर में छोड़कर बिना किसी चिंता के मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।

पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया। सभी मतदान केंद्रों में उसकी सम्वेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देशन सहायक रिटर्निग आफ़िसर, सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रण में रखते हुये शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराया गया।

Share:

Leave a Comment