सीधी( सचीन्द्र मिश्र) - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के दंगल में सीधी लोकसभा सीट का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. सीधी संसदीय सीट 11 के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिनका भविष्य ईवीएम में सोमवार को कैद हो जाएगा। यहां मुख्य रूप से दो दल कांग्रेस व बीजेपी आमने सामने हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सीधी लोकसभा सीट साख का सवाल बन गई है. एक तरफ सांसद रीति पाठक इस सीट पर दूसरी बार प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी कद्दावर नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के लिए सीधी सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है । ऐसे में इस बार सीधी लोकसभा सीट में किसकी किस्मत चमकेगी ये तो जनता ही तय करेगी. सीधी संसदीय सीट में कुल 18 लाख 43 हजार 938 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिले की जनता किसे अपना सिरमौर चुनती है और दिल्ली की सियासत में दस्तक क्या फिर से रीती देंगी या संसद में पहला कदम रखेंगे राहुल ...? मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतः तटस्थ है, मतदान को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीधी जिले के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि 29 अप्रैल सोमवार को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है इसका पूरे मनोयोग से भय प्रलोभन धर्म जाति वर्ग समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ सोच समझकर एवं अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। सभी जागरूक मतदाता अपने परिवारजनों को पड़ोसियों को प्रेरित करने में आगे आए हर मिलने जुलने वाले को प्रेरित करें। अपने जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है उसका प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त एवं समृद्ध होती है। आपका मत ही आपकी आवाज है। उन्होंने सभी धर्म, सभी वर्ग, महिला हों या पुरुष, शहरी हो या ग्रामीण, सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा है। मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रैम्प व्यवस्था, महिला एवं पुरुष के लिए पृथक से शौचालय, पेय जल की व्यवस्था, छाया एवं दिव्यांग जनो को आवागमन की सुविधा, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुगम्य पास की सुविधा दी जाएगी। मतदान में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि जिले में होने वाले मतदान को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कुल 2500 का बल तैनात किया गया है जिसमें जिला बल के 1200 सशस्त्र बल के 900, होमगार्ड के 200 के साथ 200 महिला बल भी शामिल है। इसके साथ ही सीएपीएफ की 5 कंपनी, एसएएफ की 3 कंपनी तथा अन्य जिलों के पुलिस बल एवं होम गार्ड के 1150 बल को भी शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में जिले में 1000 लोगों को नियुक्त किया गया है।