enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल के रिजर्व दल को भोजन के लाले , ऐआरओ के हुक्म का शिकार हो रहे कर्मचारी ....?

सिहावल के रिजर्व दल को भोजन के लाले , ऐआरओ के हुक्म का शिकार हो रहे कर्मचारी ....?

सीधी - (ईन्यूज एमपी ) लोकसभा चुनाव विधानसभा सिहावल में संलग्न रिजर्व दल के 50 -60 की संख्या के तैनात कर्मचारी सहायक रिटर्निंग ऑफीसर आर के सिन्हा के हुक्म के कोप का भाजन हो रहा हैं । जानकारी के अनुसार सीधी से एक मुस्त दो बसों में भरकर उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल में उतार दिया गया है , जिन्हे भोजन पानी के भी लाले पड़े हैं । कहने को तो निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार सभी पोलिंग बूथों में पानी बिजली गद्दा तकिया चद्दर शौचालय के साथ साथ मध्यान भोजन की व्यवस्था देख रहे स्व सहायता समूह के दलों को भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है किंतु सिहावल 78 में पहुंचे रिजर्व दल के 50 -60 की संख्या में कर्मचारियों का हाल यह है कि शौचालय के लिए पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से रात में सोन नदी में जाना पड़ा कुछ कर्मचारी बाजारों से टेंट हाउस से स्वयं के व्यय पर गद्दे लाकर बिल्डिंग के अंदर पर्याप्त बिजली ना होने की वजह से खुले आसमान पर धूल के ऊपर गद्दे डालकर सोने को विबश है ।इसके पूर्व कर्मचारी भोजन की तलाश में उत्कृष्ट विद्यालय से डेढ़ 2 किलोमीटर दूर तक होटलों में भोजन की व्यवस्था के लिए भटकते रहे ।

रिजर्व दल के इन कर्मचारियों का हाल जानने अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय नहीं पहुंचा और ना ही उनकी किसी तरह की हाजिरी ली गई। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि इन कर्मचारियों का किसी पोलिंग बूथ में ना जाने की वजह से मानदेय के भी लाले पड़ेंगे और अत्यधिक गंभीर बात यह है कि सुबह जब शौच के लिए सभी कर्मचारियों को जाना पड़ेगा तो फिर वही सोन नदी का चक्कर काटने को कर्मचारी विवश होंगे ।इस बीच यदि किसी प्रकार का हादसा होता है तो यह जवाबदेही किस अधिकारी पर मानी जाएगी सोच से परे है।

Share:

Leave a Comment