सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव 2019 के तैयारियों के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि 29 अप्रैल को मतदान दिवस के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2612 पोंलिग पार्टी गठित की गई है, जिसमें 10448 अधिकारी/कर्मचारियों को दल मे शामिल किया गया है इसमें पुलिस बल पृथक से शामिल किए जायेंगे। सीधी जिले के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण एवं वापसी का कार्य संजय गाॅधी स्मृति महाविद्यालय सीधी से किया जावेगा एवं सिंगरौली जिले का सिंगरौली से तथा व्यौहारी का शहडोल जिले से किया जाना है। सीधी जिले मे दिनांक 27.04.2019 मतदान केन्द्रों मे प्रयोग आने वाली सभी प्रकार की सामग्री (ई.व्ही. एम., मतपत्र एवं चिन्हित नामावली की प्रति को छोड़कर) प्रदाय की गयी है। शेष सामग्री दिनांक 28.04.2019 को प्रदाय कर पार्टी रवाना की जावेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सेक्टर अधिकारी/मतदान दलों के परिवहन हेतु सेक्टर अधिकारियों के लिए 134 तथा पोलिंग पार्टी के लिए 279 बस अधिग्रहीत किए गए हैं। उक्त सभी वाहनों मे पहली बार जी. पी. एस सिस्टम ट्रैकिंग किया जा रहा है। सभी सेक्टर आफिसर दिनांक 28.04.2019 को उनके क्षेत्र मे आने वाले एक मतदान केन्द्र को रात्रि विश्राम हेतु चिन्हित किया गया है, जिसकी सूचना सभी अभ्यर्थियों को दी गयी है। लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान केन्द्रों मे उपयोग आने वाली ई. व्ही. एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जाकर उनकी कमिशनिंग पूर्ण हो चुकी है। मतदान के लिए तैयार की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। मतदान केन्द्र में छाया, पेयजल, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स के लिए कतार के बिना मतदान की सुविधा रहेगी। शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 में दिनांक 29.04.2019 को मतदान होना निश्चित है जिस हेतु जिला पुलिस बल सीधी पूर्ण रूप से तटस्थ है। जिले में होने वाले मतदान को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कुल 2500 का बल तैनात किया गया है जिसमें जिला बल के 1200 सशस्त्र बल के 900, होमगार्ड के 200 के साथ 200 महिला बल भी शामिल है। इसके साथ ही सीएपीएफ की 5 कंपनी, एसएएफ की 3 कंपनी तथा अन्य जिलों के पुलिस बल एवं होम गार्ड के 1150 बल को भी शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में जिले में 1000 लोगों को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिले में आबकारी एक्ट के तहत कुल 523 आरोपियों के कब्जे से 3180 लीटर कीमती 9 लाख 81 हजार 6 सौ रूपये, आम्र्स एक्ट के तहत कुल 23 आरोपियों से चाकू 11, बका 6, कट्टा 6, कारतूस 18 जिसकी कीमत 26 हजार 2 सौ रूपये, एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 12 आरोपियों से 4 किलो 5 सौ ग्राम गांजा, 40 गांजा के हरे पेड़ जिनका वजन 970 ग्राम जिसकी कीमत 58 हजार 2 सौ रूपये, कोरेक्स के 12 आरोपियों से 672 शीशी 450 टेबलेट कीमत 75 हजार 797 रूपये जप्त किये गये है। इसी तारतम्य में जिले में कुल 421 गिरफ्तारी वारंट एवं 244 स्थाई वारंट तामील किये गये है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में धारा 107/116 जाफौ. के तहत 4847, 151 जाफौ. के तहत 366 एवं 110 जाफौ. के तहत 471 कुल 5684 लोगों को वाउण्ड ओवर किया गया है साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में जिले में कुल 17 अपराध पंजीयन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिले में 97 सेक्टर मोबाइल बनायी गयी है जो अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण करते रहेगें। जिनकी माॅनिटरिंग क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ -साथ अति. पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा किया जावेगा। यदि मतदान के दौरान किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तों उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने आम जन से अनुरोध किया है कि वह किसी के भय व लालच में न आये तथा निडर होकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। चुनाव संबंधी शिकायत के लिए दूरभाष नम्बर 1950, 07822-251600, 9516269416 एवं 6262662100 पर संपर्क करें। पे्रस वार्ता में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क एवं मीडिया नोडल मुकेश मिश्रा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।