enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आखिरी सभा में अजय का आगाज.......

आखिरी सभा में अजय का आगाज.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीधी शहर के गांधी पार्क में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह के नेतृत्व में 15 साल से सरकार थी। परंतु सीधी से सिंगरौली रोड क्यों नहीं बनी उन्होंने नहीं बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को खुद पता नहीं था कि वह सीधी किसका चुनाव प्रचार करने आए थे।ऐसा लगता है कि उन्होंने हार मान लिया ।उन्होंने अपने प्रत्याशी का, सीधी के वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला तक का नाम नहीं लिया। यह आपत्तिजनक है, और विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान है। भाजपा ने दावा किया था की मोदी जी की सभा में 2 लाख की भीड़ जुटेगी परंतु बमुश्किल 15 हजार लोग ही पहुंचे। इस कारण से मोदी जी को पता नहीं चला कि वे कहां से शुरू करें और कहां खत्म करें। राहुल भैया ने भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद रीती पाठक पर हमला बोलते हुए कहा जो सांसद 5 साल तक कोल इंडिया का सदस्य रहा हो उसने सिंगरौली के विस्थापित और पुनर्वास के लिए कोई काम नहीं किया। एक नौजवान को नौकरी नही दिलाया ।शायद आप न जानते हो कि उन्हें सांसद निधि के अलावा एनटीपीसी तथा एनसीएल से ₹45 करोड़ रुपए मिले थे। उन्होंने कहां खर्च किया कोई पता नही। यही कारण है कि इस चुनाव में उनका प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश से सांसद नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह प्रचार करने आये ।उन्होंने आगे कहा कि पिछले चुनाव में गोविंद मिश्रा जी का टिकट काटकर अचानक रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया गया था। एक ऐसी हवा चली सभी बौरा गए। लोगों को लगा कि 15 लाख सभी के खाते में आएगा।हम लोगों की बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं था। यही कारण कारण था कि सतना से में और सीधी से स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार जी चुनाव हार गए ।राहुल भैया ने भारतीय सेना के पराक्रम को रेखांकित करते हुए कहा की आज सेना की उपलब्धि को प्रधानमंत्री स्वतः की उपलब्धि बता रहे हैं। पिछले चुनाव में वादा किया था कि देश में अमन चयन रहेगा। अल्पसंख्यक सुरक्षित रहेंगे।देश की क्या दुर्गति हुई आप सभी जानते हैं ।मैं 3 दिन से लोगों की बात सुनकर चिंतित था । लोग कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी आएंगे और सीधी लोकसभा की हवा बदल जाएगी। उन्होंने आगे कहा की मोदी जी की सभा में जितने लोग जुटे थे मै उससे कहीं ज्यादा वोट से चुनाव जीत रहा हूं। राहुल भैया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है कि इन्होंने षडयंत्र पूर्वक उनके पारिवारिक मामले को विवादित करके राजनीतिक इस्तेमाल किया है ।सभी जानते हैं कि मैंने और दादा भाई ने मम्मा साहब से अनुरोध किया था कि वह भोपाल आये और साथ में रहे, परंतु राजी नहीं हुई। किसी के पारिवारिक मामले में जो लोग राजनीति करते हैं उससे घटिया और कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने अंत में कहा कि मैं सीधी संसदीय क्षेत्र से आपकी सेवा के लिए हाजिर हुआ हूं ।50 साल तक स्वर्गीय दाऊ साहब ने आप की सेवा की है। उसी सेवा के परंपरा को आगे बढ़ाना चाहता हूं।

Share:

Leave a Comment