भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले भुईमाड मे पदस्थ, वन परिक्षेत्र आधिकारी राजेंद्र सिंह परस्ते का ट्रांसफर आदर्श आचार संहिता के पहले ही भुईमाड से शहपुरा सामान्य वनमंडल डिण्डोरी मे हो गया है, जिनका आज भुईमाड रेस्ट हाउस में विदाई समरोह रखा गया था, जिसमें भुईमाड वन विभाग के समस्त अधिकारी,कर्मचारी, चौकीदार, के साथ साथ m.g.b कियोस्क संचालक श्याम कार्तिक साहू,एवं उनके सहयोगी सत्य नरायण सिंह के साथ साथ बिहारी लाल गुप्ता भी मौजूद रहे, विदाई के समय जब भुईमाड रेंजर के आखों में आसू गए, तो वही रामाधार पनिका जो कि रेंजर साहब का भोजन बनाने का काम करता हैं । उसके आखों से आसूं तो रुक ही नहीं रहे थे, और जाते जाते रेंजर साहब बस इतना कहा कि, जो मान सम्मान प्यार मुझे भुईमाड मे मिला वो शायद ही कहीं मिले, साथ ही साथ अपने कर्मचारियों को बोला कि जब भी मेरी दिशा निर्देश की जरूरत पडें, आप लोग मोबाइल फोन से माध्यम से बेहिचक पूछ लेना, भुईमाड से जा रहा हूँ तो दु:ख तो मुझे भी बहुत है, लेकिन क्या करु नौकरी है जाना तो पडेगा ही, बस इतना ही कहें और आखोँ मे आसूं छलक पडा,