सीधी(ईन्यूज एमपी)-खुद को देश का चौकीदार कहने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधी आगवान को लेकर पूरे जोर शोर से पार्टी व प्रशासन जुटा हुआ है, सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये जा रहे है| मडरिया बाईपास स्थित 22 हेक्टेयर के मैदान को हाई सिक्यूरिटी जोन बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन होना है, पुलिस अधिकारियो के अनुसार करीब डेढ़ हजार पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे जबकी पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम अलग से तैनात रहेंगी | बतादे की लोकसभा क्षेत्र सीधी से भाजपा प्रत्यासी रीती पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पीएम नरेन्द्र मोदी सीधी आ रहे है, पी एम मोदी के लगभग 50 मिनट के कार्यक्रम के लिए पूरे संभाग का प्रशासन करीब चार दिनों से तैयारी में लगा हुआ है, पीएम के सभा स्थल पर तीन हेली पैड का निर्माण कराया गया है, वही करीब एक लाख लोगो के बैठने के लिए टेंट पंडाल की व्यवस्था की गई है, सुरक्षा के नजरिये से रीवा आई जी द्वारा खुद पूरी तैयारी की निगरानी की जा रही है वही बीते दिनों कमिश्नर रीवा द्वारा भी स्थल का मुआयना किया जा चूका है| अधिकारियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 2 बजे पी एम सभा स्थल पर पहुंचेगे व चुनावी सभा को संबोधित करेंगे|भाजपा जिलाअध्यक्ष की माने तो स्वप्रेरणा से करीब डेढ़ लाख लोग सभा में शामिल होगे, वही धौहनी से भाजपा विधायक ने इस सभा को जिले की ऐतिहासिक बताते हुए कहा है की सीधी के लिए यह गौरव की बात है |