सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से कमिश्नर एवं एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय आडोटोरियम में दिव्यांग जनों के सुगम मतदान के लिये जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता ग्राम खाम्ह की तेरसिया साकेत तथा पनवार बघेलान के कालू सिंह बघेल को शाल एवं उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित करते हुए उन्हें मतदाता जागरुकता के लिये एम्बेसडर नियुक्त किया। प्रदान किए गए शाल एवं टी-शर्ट में मतदान संदेश तथा मतदान की तिथि 29 अप्रैल अंकित की गयी है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गयी। संभागायुक्त डॉ. भार्गव ने कहा कि हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे संविधान ने बिना किसी भेदभाव के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार दिया गया है। सभी के मत का मूल्य समान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मतदान करने की निर्णायक शक्ति प्रदान की गई है जिसका हमें अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उपयोग करना चाहिए। हमारा वोट देश की दशा और दिशा निर्धारित करता है। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। हम सभी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें तथा बिना किसी प्रलोभन एवं भय के निर्भीक होकर नैतिक मतदान करें। संभागायुक्त डॉ. भार्गव ने कहा कि गुजरात राज्य के गिर फारेस्ट इलाके में केवल एक व्यक्ति के लिये भी मतदान केन्द्र बनाया जाता है। यह इस बात का घोतक है कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। एक-एक वोट से हार जीत संभव होती है। लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पादरर्शी एवं स्वतंत्र हो तो प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान होता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति की गरिमा एवं सम्मान का ध्यान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में रखा गया है। जागरूकता अभियान के माध्यम से हम स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीकता के साथ मतदान करें और किसी प्रलोभन में नहीं आयें। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शपथ लेकर इसे निभाने की कोशिश करें और आगामी 29 अप्रैल को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनायें। दिव्यांग मतदाताओं के लिये रहेंगी विशेष सुविधाएँ कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करना बेहद आसान होगा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्हें घर से मतदान केन्द्र पर लाने एवं वापस भेजने के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। उन्हें बिना लाइन में लगे सीधे मतदान करने की सुविधा रहेगी। मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छाया, दिव्यांग मित्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मतदान केन्द्र पर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज पहचान के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पीडब्ल्यूडी एप तैयार किया गया है। इसकी सहायता से वे मतदान संबंधी जानकारी ले सकते हैं एवं अपनी समस्या भी दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने सी-विजिल एप एवं निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 1950 की भी जानकारी दी। मान्या पाण्डेय ने बघेली गीतों से किया जागरुक जिला स्वीप आइकन मान्या पाण्डेय ने स्थानीय बघेली भाषा में मतदाता जागरुकता गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया तथा उन्हें आगामी 29 अप्रैल को मतदान के लिये प्रेरित किया। रंगदूत नाट्य समिति सीधी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग तथा महिला मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये उन्हें लोकतंत्र के महात्यौहार में सहभागिता के लिये अपील की। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित रंगोली के माध्यम से लोगों को आगामी 29 अप्रैल को शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। 12 दस्तावेजों से संबंधित रंगोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अवि प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सी.बी. मिश्रा, पीडब्लूडी नोडल सिद्ध गोपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल अवधेश सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क एवं मीडिया नोडल मुकेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर मिश्रा, सिहावल अशोक तिवारी, परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्रा, रतन सिंह, शशि सिंह सहित दिव्यांग मतदाता तथा सीधी एवं चुरहट के बूथलेवेल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।