सीधी(ईन्यूज एमपी)-रिटर्निंग आफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अभिषेंक सिंह ने व्यय लेखा का मिलान नहीं करने के कारण आदेश जारी कर तीन अभ्यर्थियों को दी गयी वाहनों की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है। जारी आदेशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जब तक व्यय लेखा का कार्य नहीं कराया जाता तब तक कोई वाहन की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही यदि किसी सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा वाहन की अनुमति प्रदान की गयी है तो उसे भी निरस्त माना जाये। रिटर्निंग आफिसर श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 18 एवं 22 अप्रैल को निर्वाचन व्यय एवं लेखा की जांच सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था किन्तु अभ्यर्थियों श्यामलाल बैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रामाधार गुप्ता (माई के लाल) सपाक्स पार्टी एवं रामकृपाल बसोर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) द्वारा आहुत बैठकों में उपस्थित होकर लेखा मिलान का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की अनुमति निरस्त करने की कार्यवाही की गयी है।