enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रेक्षकों ने किया कन्ट्रोल रूम का अवलोकन

प्रेक्षकों ने किया कन्ट्रोल रूम का अवलोकन

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक चन्द्राकर भारती ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण अवलोकन कर शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होने शिकायतों के निर्धारित समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए हैं।
नोडल अधिकारी के.के. पाण्डेय ने बताया कि नागरिकों द्वारा प्राप्त 40 में से 34 तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त 79 शिकायतों में से 69 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। कन्ट्रोल रूम 1950 सतत कार्यरत है जिसके माध्यम से मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही सी-विजिल से प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment