enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतदान दलो का तृतीय चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न....

मतदान दलो का तृतीय चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी अभिषेक सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अवि प्रसाद के निर्देशन में मतदान दलो का तृतीय चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण दो पालियों मेे सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शुभम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं डाॅ. पी. के. सिंह प्राध्यापक ने सभी कक्षो में मतप्रतिशत एप के बारे में अवगत कराया कि नवीन निर्देश अनुसार अब मत प्रतिशत एप के माध्यम से मतदान करने वाले महिला पुरूष मतदाताओं की जानकारी सेक्टर नोडल अधिकारी द्वारा भरी जावेगी, पीठासीन अधिकारियों द्वारा नहीं। किन्तु प्रत्येक दो घण्टे में डाले गये महिला पुरूष मतों की जानकारी पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर अधिकारी को देंगे ताकि जानकारी एप के माध्यम से सेक्टर अधिकारी निर्धारित समयावधि में भर सकें।
पीठासीन अधिकारियों को आडियो विजुअल माध्यम से भी ईव्हीएम तथा मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल के सदस्यों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र वितरित किये गये व पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

Share:

Leave a Comment