सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक चन्द्राकर भारती ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में 11-सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न करायें। मतदाताओं को आयोग के दस्तावेज संबंधी निर्देशों से अवगत कराये जिससे जानकारी के आभाव में उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 11-सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सीधी जिले की चार विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल एवं धौहनी, सिंगरौली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र देवसर, सिंगरौली एवं चितरंगी तथा शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सम्मिलित हैं। जिले में 1206 मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। मतदान दिवस के दिन छाया, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मतदान दलों का गठन किया जा चुका है तथा उन्हे अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया जा कर कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है। सभी टीमें अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले में 3 अंतर्राज्यीय नाके तथा 10 अंतर्जिला नाका बनाये गये है। इसके साथ ही जिले में 12 स्थैतिक निगरानी दल एवं 12 उड़नदस्ता दल गठित किये गये हैं जिसके माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। जिले के 218 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही 76 बसाहटों को बल्नेरेबल चिन्हित किया गया है। ऐसे मतदान केन्द्रों में सीएपीएफ, सीसीटीव्ही या वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखीं जायेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अवि प्रसाद ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिये आवश्यक 12 दस्तावेजों के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी वोटर्स का चिन्हांकन किया जाकर उन्हे निर्वाचन सुविधाओं के विषय में अवगत कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यक्रमों रंगोली, चित्रकला, रैली, दीवारलेखन, नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदान की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, सहायक रिटर्निंग आफिसर के.पी. पाण्डेय सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।