सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सी. उमाशंकर (भा.प्र.से.) एवं व्यय प्रेक्षक मिथुन नन्द कुमार शेटे (भा.रा.से.) की उपस्थिति में अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में लोकसभा निर्वाचन हेतु निर्वाचन व्यय लेखा संधारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्हें निर्धारित रेट सूची प्रदाय करते हुये आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया जिससे निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में अभ्यर्थियों को बताया गया कि व्यय लेखा की जाँच के लिये 18, 22 एवं 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त तिथियों में सभी अभ्यर्थी अपने लेखा विहित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगें। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को अभ्यर्थियों के छाया प्रेक्षण रजिस्टर में उनके द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय को संधारित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में नोडल व्यय शुभम शर्मा, लायजनिंग अधिकारी डा. के. के. पाण्डेय, डा. रजनीश तिवारी, सहायक नोडल व्यय रामसखा गौतम सहित सहायक व्यय प्रेक्षक, अभ्यर्थी एवं उनके व्यय अभिकर्ता उपस्थित रहे।