रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा से 35 किलोमीटर दूर मशहूर क्योंटी जल प्रपात के पास आग लग गई है। आग किस वजह से लगी है, फिलहाल इसकी जानकारी तो नहीं लगी है, लेकिन आग पर जल्दी काबू नहीं पाया गया तो वो बदरहा घाटी तक फैल सकती है। अभी तक मौके पर वन विभाग या जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी नहीं पहुंचा है।बता दें कि क्योंटी जलप्रपात महाना नदी पर बना है। रीवा और सतना के बीच होने की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं। इस झरने की ऊंचाई 336 फीट है। इस झरने के पास 13वीं शताब्दी का प्राचीन किला भी है। जहां बड़े प्रवेश द्वार, ऐतिहासिक महत्व के शिलालेख, गुफाएं, सैनिकों की बैरकें मौजूद हैं। क्योंटी जलप्रपात के पास भगवान चतुर्भुज का भी मंदिर है।