सीधी - नगर परिषद मझौली में अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए हुए निर्वाचन में आज मतगणना हुई। रिटर्निंग अधिकारी एम.पी.बरार ने मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित करते हुए बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती रूबी विदेश सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें 2024 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अन्नपूर्णा गुप्ता को 1552 मत प्राप्त हुए। इनके मतों का अन्तर 472 रहा। बसपा की प्रत्याशी श्रीमती सत्या चतुर्वेदी को 191 मत, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुमन झल्लू सिंह को 143 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती चम्पाकली को 305 मत, प्रिमिला शंकरलाल को 1352, माया को 143, निर्दलीय प्रत्याशी माया शंखधर वकील को 175 और सनैना रमेश कुमार को 817 मत प्राप्त हुए। नोटा (इनमें से कोई नहीं) में 97 मत पड़े। इस प्रकार डाले विधिमान्य कुल मतो की संख्या 6799 थी, नोटा में 97 मत पडे़, अविधिमान्य मत एक पड़ा। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी श्री बरार ने बताया कि वार्ड क्रमांक एक से पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनीता निर्वाचित घोषित की गई। इन्हें 113 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबी सिंह को 97 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-2 से पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मनीलाल कुशवाहा निर्वाचित घोषित किए गए। इन्हें 150 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय श्री विष्णु रहे उनको 94 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-3 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रोशनी सिंह निर्वाचित घोषित की गईं इन्हें कुल 145 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी सुषमा सिंह अरूण को 142 मत मिले। वार्ड क्रमांक-4 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय तोमर निर्वाचित घोषित किए गए इन्हें कुल 136 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के शैलेन्द्र कुमार को 107 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक 5 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी शिवराज कोल निर्वाचित घोषित किए गए इन्हें 183 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के भूरे लाल को 114 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-6 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सावित्री केवट को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 95 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती पूजा यादव रहीं इन्हें 92 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-7 से निर्दलीय प्रत्याशी शाशी गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 104 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनतापार्टी की आरती गुप्ता रहीं इन्हें 93 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-8 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रीना को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 157 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनतापार्टी की श्रीमती रंजना गुप्ता रहीं इन्हें 126 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-9 से निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए इन्हें 78 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनतापार्टी के विजय कुमार रहे इन्हें 69 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-10 से भारतीय जनतापार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीना सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 90 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय सुजाता रहीं इन्हें 84 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-11 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रत्नेश को निर्वाचित घोषित कियाा गया इन्हें 235 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्यूष भारतीय रहे इन्हें 122 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-12 से निर्दलीय प्रत्याशी पूनम रावत को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 136 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम इण्डियन नेंशनल कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सावित्री कोल रहीं इन्हें 101 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-13 से भारतीय जनतापार्टी के प्रत्याशी नीरज कुमार मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 206 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय राम सिया गुप्ता रहे इन्हें 94 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-14 से भारतीय जनतापार्टी की प्रत्याशी सुधा भूपेन्द्र दादू तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 112 मत प्राप्त हुए जबकि इनकी निकटतम प्रत्याशी इण्डियन नेंशनल कांग्रेस से की ममता रोहित द्विवेदी रहीं इन्हें 110 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-15 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मनोज कुमार तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया इन्हें 165 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम बसपा के प्रत्याशी जगन्नाथ रहे इन्हें 139 मत प्राप्त हुए।